Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने हथियार के बल पर सरिए से भरी कैंटर गाड़ी लूटने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर साजिश रच कर कैंटर गाड़ी के आगे कार लगाकर वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11.10.2017 को पुलिस थाना खेड़की दौला में एक व्यक्ति द्वारा एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह एक कैंटर पर ड्राइवर की नौकरी करता है। वह 10.10.2017 को खुसखेड़ा से सरिया भरकर बुराड़ी दिल्ली के लिए चला था। जब वह 11.30PM बजे वाटिका फ्लाईओवर नजदीक खेड़की दौला टोल टैक्स के पास पहुँचा, तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर के चालक ने कार उसके कैंटर के आगे लगा दी। इसके बाद कार से 5 लड़के उतरे और 3 लड़के कंडक्टर साइड से व 2 लड़के ड्राइवर साइड से कैंटर के केबिन में घुस गए। इसके बाद उन्होंने उसे हथियार के बल पर दबोच लिया। फिर वो लड़के वहां से कैंटर को वापस मोड़कर ले गए और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे मानेसर की तरफ ले गए। फिर उन लड़कों ने उसे कैंटर से उतारकर स्विफ्ट कार में बैठा लिया और कैंटर को अन्य 1 लड़का ले गया। वे उसे कार में बैठाकर घुमाते रहे और फिर पंचगाव चौक में उतारकर भाग गए। प्राप्त शिकायत पर थाना खेड़की दौला गुरुग्राम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस थाना खेड़की दौला की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इस मामले में 1 और आरोपी को 28.01.2026 को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान मोहमद उर्फ चवन्नी (उम्र-47 वर्ष) निवासी गांव सालंभा जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई। आरोपी को 28 जनवरी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उसने (आरोपी मोहम्मद उर्फ चवन्नी) हथियार के बल पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के कैंटर लूटने की वारदात को अंजाम दिया। लूट करने के बाद उसके अन्य साथी लोहे के सरिए से भरी कैंटर गाड़ी को नूंह मोबीन के पास लेकर गए। जहां मोबीन ने आरोपी अल्ताफ को लोहे के सरिए 2 लाख रुपये में बेच दिए, जिनमें से उसको (मोहम्मद उर्फ चवन्नी) के हिस्से 30 हजार रुपये आए थे।
आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी मोहम्मद उर्फ चवन्नी पर चोरी करने, लूट करने व शस्त्र अधिनियम के तहत 10 मामले जिला गुरुग्राम में, चोरी करने के तहत 1 अभियोग राजस्थान में व चोरी करने व लूट करने के तहत 2 अभियोग जिला नूंह में पहले भी अंकित है।
पुलिस टीम द्वारा इस मामले में अब तक मोबीन, अल्ताफ और मोहम्मद उपरोक्त सहित कुल 3 आरोपियों की गिरफ्तारी करके उनके पास से लूटी गई कैन्टर गाड़ी बरामद की जा चुकी है।
पुलिस द्वारा आरोपी को 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लेकर मामले की गहनता से पूछताछ की जा रही है और बरामदगी के हरसम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। अभियोग का अनुसंधान जारी है।



