Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 30 जनवरी। कल से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के मेला प्रांगण में आज पीपल फॉर एनिमल की टीम आवारा कुत्तों को पकड़ते हुए नजर आई। टीम कुत्तों को अपनी गाड़ी में डालकर ले जाते हुए दिखाई दी। वहीं, मौके पर मौजूद जब मीडिया की टीम ने सवाल पूछे तो पीपल फॉर एनिमल टीम की सदस्य वृंदा शर्मा ने कहा कि वे यहां नसबंदी को लेकर कुत्तों को पकड़ने आए हैं और नसबंदी होने के 10-15 दिन बाद कुत्तों को वापस उसी जगह पर छोड़ दिया जाएगा।
मीडिया के पूछने पर कि क्या यह सारी कार्रवाई सूरजकुंड मेले को लेकर है टीम ने बड़ी ही चतुराई से बात को घुमाते हुए स्पष्टीकरण दिया कि नसबंदी को लेकर कुत्तों को पकड़ने आए हैं और नसबंदी के बाद 10-15 दिन बाद उन्हें वापस उसी जगह पर छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जनहित और जंतु के हित में ही काम कर रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि मेला शुरू होने से ठीक 1 दिन पहले नसबंदी के नाम पर कुत्तों को उनके क्षेत्र से उठाया जा रहा है, तो क्या इससे पहले संस्था को यहां की सुध क्यों नहीं आई।



