Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 जनवरी। डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर की टीम ने आज सेक्टर 102 मंे स्थित एक फ्लैट को सील कर दिया। सेक्टर 102 में अडानी ऑयस्टर्स एम2के में 10वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर बी-1002 में renovation का काम हो रहा था। मकान मालिक ने इस renovation work के लिए प्रशासन से कोई अनुमति प्राप्त नहीं की थी। renovation के दौरान इमारत की सुरक्षा को ध्यान में रखे बिना फ्लैट में एक बड़ा हॉल बनाने के लिए स्टोर रूम और किचन की दीवारों को तोड़ दिया गया था। फर्श को भी नए सिरे से बनाने के लिए तोड़ दिया गया था। साथ ही अन्य कई बदलाव किए जाने थे, जोकि इमारत की सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं थे। प्रशासन ने इमारत की सुरक्षा को देखते हुए काम को रूकवा दिया और पूरे फ्लैट को सील कर दिया।



