
Image source : social media
हरियाणा: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। राज्य सरकार ने सीईटी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। कैबिनेट बैठक में पॉलिसी संशोधन के अब नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
नई नियमावली के अनुसार अब अभ्यर्थियों को आर्थिक और सामाजिक आधार पर मिलने वाले अतिरिक्त पांच अंक नहीं दिए जाएंगे। विज्ञापित पदों के मुकाबले जहां पहले 4 गुणा अभ्यर्थियोंा को बुलाया जाता था। वहीं, अब इसको अब 10 गुणा कर दिया गया है।
इतना ही नहीं सरकार ने हरियाणा पुलिस, कारागार विभाग और होमगार्ड की भर्ती भी सीईटी के तहत कराने का फैसला लिया है। लेकिन, शिक्षक, भूतपूर्व अग्निवीर और ग्रुप डी के वे पद जिन्होंने न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा दसवीं से कम है, उनको सीईटी से बाहर रखा गया है।
यह भी तय किया गया है कि सीईटी ग्रुप सी के लिए दो पार्ट में सिलेबस रहेगा। पहला 75 प्रतिशत प्रशन जनरल नालेज, रीजनिंग, एबीलिटी, अंग्रेजी, हिंदी के साथ साथ कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए। 25 प्रतिशत प्रशन हरियाणा के इतिहास, करंट अफेयर्स, लीटरेचर, ग्रीओग्राफी, पर्यावरण से संबंधित रहेंगे।
वहीं, ग्रुप सी के लिए पेपर 12वीं कक्षा के स्तर का रहेगा। ग्रुप डी का पेपर कक्षा दसवीं तक के स्तर का रहेगा। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 फीसदी और एससी वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंक लेना अनिवार्य होगा। सीईटी के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी। एक बार पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी ग्रुप सी और डी दोनों परीक्षाओं के लिए पात्र होगा। अगर कोई अभ्यर्थी दोबारा से परीक्षा देने चाहता तो उसे दोबारा से फीस अदा करनी होगी।
हरियाणा वासियों और हरियाणा से बाहर वाले उन अभ्यर्थियों की आधी फीस लगेगी, जो अपना पीपीपी कार्ड या आधार कार्ड देते हैं। महिलाओं, पूर्व सैनिक, दिव्यांग व एससी व बीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत ही फीस देने होगी।