
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: पुलिस ने धोखाधड़ी से मोबाइल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का मोबाईल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस को दिसंबर 2024 में एक महिला ने शिकायत दी थी कि उनका मोबाइल फोन किसी ने धोखे से चोरी कर लिया है।
यह मामला थाना सुशांत लोक का है। एचडीएफसी बैंक में काम करने वाली महिला को किसी व्यक्ति ने ग्राहक बनकर फोन किया और बैंक के जरिए इन्वेस्टमेंट करने के लिए मीटिंग करने को कहा। उसने महिला को सेक्टर-44 बुलाया, जहां मीटिंग के दौरान उस व्यक्ति ने खुद के मोबाइल फोन की बैट्री डेड होने का बहाना बनाकर महिला का फोन मांगा और बात करने लगा।
बात करने का बहाना बनाकर वो चला गया और वापस नहीं आया। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 31 दिसंबर को एक आरोपी को महिपालपुर, दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ बिट्टू निवासी चौहान कॉलोनी गोल्डन एवेन्यू राजपुरा जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई है।