
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस ने नए 2025 साल के पहले दिन से ही लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का काम शुरू कर दिया है। 2025 के पहले ही दिन यातायात पुलिस ने RSO की टीम के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा की जागरूकता के साथ साथ लोगों को गुलाब और चॉकलेट बांटे। पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज IPS के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व सुरेंद्र कौर HPS की देखरेख में यातायात पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और RSO की टीम ने लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम गैलरिया मार्केट में आयोजित किया गया।
सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ नए साल 2025 सड़क सुरक्षा संकल्प के रूप में जिम्मेदार ड्राइविंग को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को नए साल पर संकल्प के साथ शपथ भी दिलाई गई। रोड़ यूजर यातायात नियमों का पालन अवश्य करें ,जैसे दुपहिया वाहन चालक हेलमेट अवश्य पहने,सीट बेल्ट का प्रयोग करे, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, विपरीत दिशा में वाहन न चलाए, लेन ड्राइविंग करें, वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा न करें, उचित दूरी एवं निर्धारित गतिसीमा में ही वाहन चलाएं, रेड लाईट होने पर वाहन को स्टॉप लाईन से पहले अवश्य रोके आदि यातायात नियमों बारे जानकारी दी गई।
इस प्रतीकात्मक लेकिन प्रभावशाली संकेत ने दुर्घटनाओं को कम करने और सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर जिम्मेदार व्यवहार के महत्व पर भी जोर दिया। अभियान के दौरान जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए पाए गए, उन वाहन चालकों को प्रशंसा के रूप में गुलाब और चॉकलेट का वितरण यातायात पुलिस और RSO टीम के द्वारा किया गया। इस सकारात्मक दृष्टिकोण का मुस्कुराहट और आभार के साथ स्वागत किया गया।
कई वाहन चालकों ने यातायात नियमों की पालना करना जारी रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त करते हुए गुरुग्राम यातायात पुलिस व RSO के इस अनूठे कार्य को खूब सराहा। गुरुग्राम यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य लोगों को वर्ष 2025 में संकल्प के रूप में सड़क सुरक्षा को अपनाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि प्रत्येक नागरिक अपनी जिम्मेदारियां को समझें और यातायात नियमों की पालना करके अपनी व अन्य चालकों/लोगों को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। यातायात नियमों का पालन करके सड़क हादसों पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी। यातायात पुलिस गुरुग्राम सदैव आपकी सेवा और सुरक्षा में तत्पर है।