
file photo source: social media
चंडीगढ़: दलित छात्रा के आत्महत्या मामले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने अधिकारियों को बिना देरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट प्राप्त की है। पुलिस अधिकारियों को जांच तेज करने तथा आरोपितों को बिना किसी देरी के गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। सैनी ने कहा कि विपक्ष के कुछ नेता ट्वीट की राजनीति कर रहे हैं।
साथ ही उन्होंने इस मामले में राजनीति करने वाले विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि किसी तरह की पोस्ट सोशल मीडिया में डालने से पहले विपक्ष को यह जानकारी जुटानी चाहिए कि कॉलेज किसका है। असल मामला क्या था। जिस कारण एक छात्रा प्रताड़ित होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हुई।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ है। परिवार को इस मामले में पूरी तरह से न्याय मिलेगा। जांच में किसी प्रकार की कौताही नहीं बरती जाएगी।
यह है मामला
दरअसल, दलित युवती, जो कॉलेज छात्रा थी, ने मानसिक परेशानी और उस संस्थान में फीस न चुका पाने के कारण उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली, जहां वह पढ़ती थी। 22 वर्षीय दलित युवती के परिवार ने आरोप लगाया है कि वह अपनी बकाया फीस का भुगतान करने के दबाव के कारण परेशान थी और उसे परेशान भी किया जा रहा था। वह भिवानी जिले के एक निजी महिला कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा थी।