Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: गुरूग्राम पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ने का काम कर रही है। बदलते दौर में साइबर अपराधी पुलिस के साथ ही आम लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं। लेकिन, पुलिस भी साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरा जोर लगा रही है। कुछ ऐसे ही बड़े साइबर अपराधियों को गुरूग्राम पुलिस ने दबोचा है।
सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध के निर्देशन में उनकी टीम ने 31 साईबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने लोगों को करोड़ों का चूना लगाया। अलग-अलग लोगों से साईबर ठगों ने 34 करोड़ 16 लाख रुपये की ठगी की।
पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 12 मोबाईल फोंस, 02 लैपटॉप, 02 चेक बुक और 04 सिम कार्ड बरामद’ किए गए थे। मोबाईल फोन की जांच के आधार पर पुलिस ने इनके कारनामों का खुलासा किया।