
file photo source: social media
नूंहः हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जिला नूंह की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के इंचार्ज के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। मुकदमे से नाम हटाने के एवज में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम को इस बारे में शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पति, भाई ओर दो बेटियों के खिलाफ थाना सिटी नूंह में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिस मुकदमे में सब इंस्पेक्टर यशपाल जांच अधिकारी था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि यशपाल ने एफआईआर में से उसके परिजनों का नाम हटाने के बदले में एक लाख की रिश्वत देने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में आरोपी शिकायतकर्ता से पहले ही आठ लाख रुपये ले चुका है।
एक लाख रुपये और नहीं देने पर सब इंस्पेक्अर यशपाल शिकायतकर्ता ओर परिजनों को गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा था। हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रमुख आलोक मित्तल ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें। इसके अलावा, व्हाट्सएप नंबर 9417891064 पर भी संपर्क किया जा सकता है।