
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग की चेतावनी
जिम्मेदारी नहीं निभाने वाले अधिकारी पर होगा एक्शन
सफाईकर्मियों को फूल दे कहा, ‘इसी तरह ईमानदारी के साथ करें काम‘
सदर बाजार की सब्जी मंडी की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा
शहरवासियों से भी की गुरुग्राम को साफ-सुथरा बनाने में मदद की अपील
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 जनवरी। गुरुग्राम के निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने आज दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि वे अपनी दुकानों के बाहर कूड़ा ना डालें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को भी कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाई तो उनके खिलाफ भी एक्शन होगा। उन्होंने सफाईकर्मियों को फूल देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने आमजन से भी सफाई में सहयोग देने की अपील की।
गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए निगमायुक्त आज फिर शहर के दौरे पर थे। निगमायुक्त गर्ग सदर बाजार की सब्जी मंडी पहुंचे और यहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सब्जी मंडी और आसपास का दौरा करने के दौरान सदर बाजार के व्यापारियों को भी सख्त चेतावनी दी कि वे अपनी-अपनी दुकानों के आगे कूड़ा ना फेंके। उन्होंने गुरुग्राम वासियों से भी अपील की कि वे खूले में कड़ा ना फेंके और गुरुग्राम को सफाई व्यवस्था में नंबर लाने के लिए नगर निगम की मदद करें। गर्ग ने निगम अधिकारियों को भी चेतावनी दी कि अपनी जिम्मेदार ढंग से नहीं निभाने वाले अधिकारी के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने सफाईकर्मियों को गुलाब का फूल देकर सम्मान करते हुए कहा कि वे अपने काम को आगे भी ईमानदारी के साथ करते रहें।
निगमायुक्त का मानना है कि पहले के मुकाबले अब शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर आ रही है। शहर के मुख्य चौहारों से धीरे-धीरे कूड़े के ढेर खत्म हो रहे हैं।