
पुलिस ने तीन गो तस्करों और पिकअप मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया
चारों गोवंश को गोशाला भेजा
Bilkul Sateek News
फिरोजपुर झिरका, 4 जनवरी। नूंह पुलिस ने वध के लिए राजस्थान ले जाए जा रहे चार गोवंश को छुड़ाने में सफलता हासिल की है। चारों गोवंश को एक पिकअप में लादा गया गया था। नाके पर पुलिस ने चकमा देकर भागे रहे गो तस्करों की पिकअप के टायर पर कांटा फेंक कर उसे पंचर कर दिया। जिसके बाद तीनों गो तस्कर पिकअप को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एंटी सीएस स्टाफ (एंटी काऊ स्लॉटिंग) की टीम एएसआई रामकिशन के साथ कल गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग पर स्थित दोहा चौक पर जांच के लिए खड़ी थी। तभी उनको एक मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ गो तस्कर एक पिकअप में गोवंश को बेरहमी के साथ भरकर वध के लिए दोहा-कोलगांव होते हुए राजस्थान में वध के लिए ले जा रहे हैं।
इसके बाद सहायक उप निरीक्षक रामकिशन ने अपनी टीम के साथ नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद गोवंश से भरी पिकअप आई। पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक ने पिकअप की गति और बढ़ा दी। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कांटा फेंका जिससे पिकअप का एक टायर पंचर हो गया। टायर पंचर होने के बाद गो तस्कर पिकअप को वहीं खेतों में छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने पटवारी पुत्र अंसार निवासी फोंदाबास (बीवां) थाना फिरोजपुर झिरका, छुटल्ली पुत्र हारुन निवासी कोट थाना बहीन जिला पलवल, जमील पुत्र उमर मोहम्मद निवासी नरियाला पटाकपुर थाना पिनगवां और पिकअप के मालिक के खिलाफ हरियाणा गोसंरक्षण एवं संवर्धन तथा पशू क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिरोजपुर झिरका के एंटी सीएस स्टाफ सहायक उप निरीक्षक रामकिशन ने बताया कि गो तस्करों के चंगुल से चार गोवंश को बचाने के साथ-साथ तीन गो तस्करों और पिकअप के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गोवंश को गोशाला में भेज दिया गया है। सभी गो तस्कर मौके से फरार हो गए। इस मामले के सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#Cow_Slaughter