
यातायात पुलिस अधिकारी रमेश कुमार व साथी कर्मचारी को चार दिन पहले मिला था पर्स
पर्स में 25000 रुपये, आईडी पैन, डीएल, डेबिट और क्रेडिट कार्ड थे
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 जनवरी। यातायात पुलिस के दो कर्मचारियों ने ईमानदार की मिसाल पेश की और एक व्यक्ति को उसका खोया पर्स लौटाया दिया। पर्स में 25000 रुपये , आईडी पैन, डीएल, डेबिट और क्रेडिट कार्ड थे। चार दिन पहले पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान श्याम चौक पर पर्स मिला था, जिससे आज संबंधित व्यक्ति को लौटा दिया गया।
यातायात पुलिस गुरुग्राम में जोनल अधिकारी रमेश कुमार व साथी यातायात पुलिस कर्मचारी श्याम चौक पर अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, जिनको ड्यूटी के दौरान श्याम चौक पर चार दिन पहले एक रुपयों से भरा पर्स मिला था।जिसपर जोनल अधिकारी ने सबके सामने पर्स की जांच की तो जिसमें 25850 रुपयों के साथ पैन कार्ड, डीएल कार्ड , डेबिट और क्रेडिट कार्ड आदि मिले । जिसपर जोनल अधिकारी रमेश कुमार ने अपनी ईमानदारी और सूझबूझ का परिचय देते हुए संबंधित व्यक्ति के नंबरों का पता लगाया,उससे संपर्क किया और आज चार दिन पहले मिले पर्स सहित 25 हजार 850 रुपए व कार्ड मलिक शशांक शर्मा को लौटा दिया गया। पर्स मिलने पर शशांक शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शशांक शर्मा ने गुरुग्राम पुलिस की खूब प्रशंसा की और बहुत-बहुत धन्यवाद किया।