
औद्योगिक क्षेत्र में बल्क वेस्ट जेनरेटर्स की पहचान करे मीवा
आईएमटी में सड़कों पर सेंट्रल वर्ज से झाड़ियां हटाने का काम अगले सप्ताह से शुरू होगा
ग्रीन बेल्ट का रखरखाव करने के लिए आगे आएंगी कंपनियां
Bilkul Sateek News
मानेसर, 10 जनवरी। नगर निगम मानेसर और मानेसर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन (मीवा) मिलकर आईएमटी क्षेत्र में सफाई और ग्रीन बेल्ट का रखरखाव करेंगे। मीवा आईएमटी क्षेत्र में बल्क वेस्ट जेनरेटर्स की पहचान करते हुए उन्हें कूड़े का सही प्रकार से निष्पादन करने के लिए प्रेरित करेगी। नगर निगम अगले सप्ताह से आईएमटी में सड़कों पर सेंट्रल वर्ज से झाड़ियां हटाने का काम शुरू करेगा।
मीवा के प्रतिनिधि आज नगर निगम आयुक्त रेनू सोगन से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आयुक्त को आईएमटी क्षेत्र में नगर निगम से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया। इस पर आयुक्त रेनू सोगन ने कहा कि आईएमटी क्षेत्र में जल्द ही एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम शुरू हो जाएगा। सड़कों की सफाई के लिए लगाए गए सफाई कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर मीवा के साथ सांझा किया जाएगा। क्षेत्र में सफाई संबंधी कोई समस्या होने पर संबंधित सफाई कर्मचारी और सुपरवाइजर से सीधा संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा मीवा के प्रतिनिधियों ने सड़कों के किनारे और सेंट्रल वर्ज से झाड़ियों को कटवाने का आग्रह आयुक्त से किया।
आयुक्त ने कहा कि अगले सप्ताह से इस काम को शुरू कर दिया जाएगा। इसी के साथ आयुक्त ने मीवा प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि एसोसिएशन के माध्यम से कंपनी मालिकों और प्लाट धारकों को अपने-अपने प्लाट के सामने की 50 मीटर ग्रीन बेल्ट का सीएसआर फंड के तहत रखरखाव करने की जिम्मेदारी दें। इस पर मीवा सदस्यों ने हामी भरी। इस दौरान उनके साथ नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार और एक्सईएन अजय निराला भी मौजूद थे।