
साइबर ठगों का उपलब्ध करवाया था खाता
एक खाते के बदले लिए थे डेढ़ लाख रुपये
शिवालिक स्मॉल फाईनेंस बैंक में करता था काम
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने भतीजे को खतरे में बताकर महिला से 3 लाख 70 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में एक बैंककर्मी को गिरफ्तार किया है। बैंककर्मी ने साइबर ठगों से एक खाता उपलब्ध करवाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये लिए थे। आरोपी शिवालिक स्मॉल फाईनेंस बैंक का कर्मी था। गुरुग्राम पुलिस अब तक अलग-अलग साइबर ठगी के मामलों में कुल 26 बैंक कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले साल 7 अक्टूबर को एक महिला ने पुलिस थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत की थी। जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि उसके भतीजे को खतरे में बताकर उससे लगभग 3 लाख 70 हजार रुपये की ठगी की गई थी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में थाना प्रभारी साइबर अपराध पूर्व के नेतृत्व में महिला उप-निरीक्षक सीमा ने 8 जनवरी को 1 आरोपी को गुरुग्राम से पकड़ा। आरोपी की पहचान देव प्रिय गौतम निवासी रकबगंज जिला आगरा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी देव प्रिय गौतम शिवालिक स्मॉल फाईनेंस बैंक नोएडा शाखा में मई 2024 से सितंबर 2024 तक कार्यरत था। इसी दौरान आरोपी देव प्रिय गौतम की मुलाकात एक व्यक्ति से हुई जिसने उसको बताया कि वह साइबर ठगी का काम करता है। जिसके लिए उसको बैंक खाते की जरूरत है तथा उसके पास कुछ लोगों के डॉक्यूमेंट तथा केवाईसी है और वह एक खाता खोलने के बदले डेढ़ लाख रुपये देगा। जिस पर आरोपी ने लालच में आकर बैंक खाता खोलकर दे दिया। आरोपी द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक खाते में इस मामले में ठगी गई राशि में से 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे। आरोपी को बैंक खाता उपलब्ध कराने के बदले डेढ़ लाख रुपये मिले थे। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।