
590 बच्चों ने दी परीक्षा
नूंह 28 जनवरी। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बुनियाद कार्यक्रम में प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग की ओर से आज जिले में दो केंद्रों पर लेवल-2 की परीक्षा आयोजित की गई। जिला विज्ञान विशेषज्ञ व बुनियाद नोडल अधिकारी रामकिशन आर्य ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें दोनों ही केंद्रों पर नियमानुसार समय पर व सुचारु रूप से परीक्षा चलती पाई गई। परीक्षा में 634 बच्चों में से 590 बच्चे उपस्थित हुए। विभाग की तरफ से जिले में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दो परीक्षा केंद्र राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह व राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूंह -2 बनाए गए थे। सुबह साढ़े 11 बजे आरंभ हुई परीक्षा के लिए सुबह 09 बजे से ही बच्चे अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। परीक्षा केंद्र के मुख्यद्वार पर बच्चों की जांच करने के पश्चात ही प्रवेश दिया गया। द्वितीय चरण की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात विद्यार्थियों को तृतीय चरण की परीक्षा देनी होगी।
रामकिशन आर्य ने बताया कि तीनों चरणों की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना, आईआईटी, नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की आनलाइन माध्यम से कोचिंग दिलाई जाएगी। साथ ही बुनियाद में पढ़ रहे छात्र- छात्राओं को हरियाणा सरकार द्वारा नि:शुल्क स्टेशनरी,वर्दी व घर से केंद्र तक आने जाने का यातायात भत्ता भी दिया जाएगा। इस समय जिले में चार बुनियाद केंद्र चल रहे है। तृतीय चरण की परीक्षा 11 फरवरी को तथा परीक्षा का परिणाम 20 मार्च 2025 आयेगा तथा दाखिले को लेकर काउंसिलिंग 25 मार्च व नया बैच प्रारंभ अप्रैल 2025 शुरू किया जाएगा।