
यमुनानगर: यमुनानगर के सढौरा में हुए भीषण सड़क हादसे में दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान जसबीर और सुरेंद्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जसबीर एक स्थानीय अस्पताल में काम करता था, जबकि उसका बड़ा भाई सुरेंद्र केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से सेवानिवृत्त हो चुका था। दोनों किसी काम से बाइक पर निकले थे, लेकिन सढौरा में तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रौंद डाला। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में एक महिला भी बुरी तरह घायल हो गई। उसे तुरंत जगाधरी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जगाधरी के सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।