
अग्रवाल महासभा की ओर से शहर में बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश एवं शोभा यात्रा।
भगवान अग्रसेन, माता आद्य महालक्ष्मी सुंदर झांकियां भी निकालीं
फिरोजपुर झिरका, 23 फरवरी। अग्रवाल महासभा के तत्वाधान में नगर में आज सुबह दस बजे गढ़ अंदर सीताराम मंदिर से 251 मंगल कलशों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। मातृशक्ति द्वारा बैंड बाजे के साथ विश्व कल्याण,जीव मात्र के प्रति,प्रेम,दया,करुणा,उमंग,खुशहाली, उत्साह आपसी सौहार्द, की भावना के साथ श्रीमद्भागवत भागवत कथा व आद्य महालक्ष्मी प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त मातृशक्ति ने मंगल कलशयात्रा निकाली। जनमानस ने पूर्ण श्रद्धा, आस्था, निष्ठा ,समर्पण,भक्तिभाव के साथ भव्य स्वागत किया।
सिविल लाइंस रोड़ महाराजा अग्रसेन एवं श्री आद्य महालक्ष्मी मंदिर अस्थल पर प्रथम बार श्रीमदभागवत कथा एवं आद्य महालक्ष्मी प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन कर रही है, जो समाज के लिए धार्मिक वृद्धि व जागृती का विषय है। मातृशक्ति ने 251 मंगल कलशों ,बैंड बाजों, शंखों की मधुर ध्वनियों, घंटा, घडय़िाल भजन कीर्तन के साथ नगर परिक्रमा लगाई तो फिरोजपुर झिरका नगरी भक्तिमय नगरी में परिवर्तित हो गई मंगल कलश पर ड्रोन के साथ-साथ घरों, व्यासायिक प्रतिष्ठान आदि स्थानों से मंगल कलश पर पुष्प वर्षा की गई।
विभिन्न मार्गो से की मातृशक्ति ने नगर परिक्रमा मातृशक्ति ने मंगल कलश नगर परिक्रमा गढ़ अंदर प्राचीन श्री सीताराम मंदिर से प्रारंभ कर चोपड़ा बाजार, लालकुआं चौक, तहसील रोड से होती हुई कार्यक्रम स्थल सिविल लाइंस रोड़ श्री अग्र शिरोमणि भगवान अग्रसेन मंदिर अस्थल पर पहुंची। तो जय श्री राम, जय मां आद्य महालक्ष्मी, जय अग्रसेन के जयकारों से मंदिर प्रांगण गूंज उठा। मातृशक्ति ने पारंपरिक व आधुनिक वाद्य यंत्रों की सहायता से मंगल भजन गाकर भजनामृत से वातावरण को मंगलमय कर दिया। हर व्यक्ति बैंड बाजे पर बजने वाले भजनों पर नृत्य करने के लिए के लिए विवश हो गया।
नगर परिक्रमा के दौरान पंडित रामानुज आचार्य ने आद्य महालक्ष्मी की प्रतिमा को नगर परिक्रमा करवायी तो शरहरवासी नतमस्तक हो गए और भक्तगणों ने माता आद्य महालक्ष्मी के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। इस अवसर श्री रामलीला कमेटी द्वारा अग्र शिरोमणि भगवान अग्रसेन एवं माता आद्य महालक्ष्मी की सुंदर एवं आकर्षक झांकियों का भी अवलोकन किया गया।
देश व विश्व कल्याण की भावना के साथ आचार्य भक्तिशरण शर्मा ने विधि विधान के साथ कलश संकल्प व कलश स्थापना की पूजा अर्चना कराई। दोपहर दो बजे कथा वाचक कीर्ति किशोरी ने संगीतमय तरीके से अग्र भागवत कथा का वाचन कर श्रद्धालुुओं के दिलों में भक्ति रस का संचार किया।
इस मौके पर अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार गर्ग , अग्रवाल महासभा फिरोजपुर झिरका के अध्यक्ष डा. यतेंद्र गर्ग, नगरपालिका चेयरमैन मनीष जैन, सुनील जैन पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी , शिवमंदिर विकास समिति के पूर्व प्रधान सतीश गर्ग, अग्रवाल महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अशोक गोयल बडेडिया, जितेंद्र गोयल, अग्रसेन गोयल, नरदेव आर्य, मुकेश सिंहल, हुकमचंद मित्तल, युवां सनातन धर्म सभा के प्रधान अमित सिंहल, महेंद्र कौशिक, नानक गर्ग, दौलतराम गर्ग आर्किटैक्ट, गुरुग्राम सहित काफी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे रामगढ़ के विधायक सुखवंत सिंह एवं पंकज सिंघल नूंह ने शिरकत की।