
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़, 3 मार्च। हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं में नकल को लेकर एक बार फिर से सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। सरकार ने इस बार बोर्ड सचिव को उनके पद से हटा दिया है। अजय चोपड़ा पिछले साल अक्टूबर में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव नियुक्त किए गए थे। अब उनकी जगह एचसीएस अधिकारी डॉ. मुनीष नागपाल को नियुक्त किया गया है। आदेश जारी होते ही चोपड़ा को पदभार से मुक्त कर दिया गया है।
इससे पहले 27 फरवरी को 12वीं का अंग्रेजी का पेपर और 28 फरवरी को 10वीं का गणित का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। इस पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक मार्च को सख्त एक्शन लेते हुए 4 डीएसपी और 25 पुलिसकर्मियों सहित कुल 32 अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। परीक्षा की जिम्मेदारी सीधे उपायुक्त और एसपी को सौंप दी गई है।
इससे पहले पेपर लीक मामले में एक मार्च मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त एक्शन लिया था। जिसके बाद 4 सरकारी परीक्षा निरीक्षकों, दो सेंटर सुपरवाइजरों और 4 डीएसपी व 3 एसएचओ समेत 25 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था।
सोमवार को 10वीं बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर था, जिसमें करीब 2.93 लाख छात्र बैठे थे। परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक चली, लेकिन इसी दौरान 79 छात्र नकल करते पकड़े गए। हालात इतने गंभीर हो गए कि कुछ केंद्रों पर पुलिस तक बुलानी पड़ी।
सबसे हैरान करने वाली खबर नूंह के माउंट अरावली पब्लिक स्कूल से आई, जहां 34 फर्जी छात्र पकड़े गए। ये दूसरे बच्चों के नाम पर परीक्षा दे रहे थे। वहीं सोनीपत के बरोदा में, तो नकलचियों ने हद ही कर दी। कुछ युवक स्कूल की दीवारों पर चढ़कर पर्चियां फेंक रहे थे। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने 7 लोगों को पकड़ लिया।
बोर्ड परीक्षाओं में इस बार सुरक्षा सख्त कर दी गई है। झज्जर में पुलिसकर्मी छतों पर तैनात रहे ताकि कोई ऊपर से पर्ची न फेंक सके। छात्रों को कक्षाओं में एंट्री देने से पहले जूते तक उतरवा दिए गए। पिछली बार इसी केंद्र से गणित का पेपर लीक हुआ था, इसलिए इस बार प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था।
नूंह में तो पुलिस ने नकल रोकने के लिए लाठियां तक भांज दीं। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में आने वाले लोगों को खदेड़ दिया गया। दीवारों पर कंटीले तार तक लगा दिए गए ताकि कोई अंदर पर्ची न फेंक सके। पूरे जिले में 1,000 पुलिसकर्मी तैनात थे।
बड़े अधिकारी भी मैदान में उतरे
फतेहाबाद में उपायुक्त मनदीप कौर और एसपी आस्था मोदी, कैथल में एसपी राजेश कालिया खुद परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और सख्ती से जांच की। बोर्ड के नए सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने चेतावनी दी कि अगर कोई शिक्षक, अधिकारी या छात्र नकल कराते पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
सरकार ने आदेश दिया है कि सुबह 10.30 बजे के बाद उन स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी, जहां बोर्ड की परीक्षा होनी है। अब परीक्षा से पहले ही स्कूल खाली कर दिया जाएगा। पहले स्टाफ परीक्षा के दौरान स्कूलों में रहता था, लेकिन अब किसी को अनुमति नहीं होगी।
नकल रोकने के लिए 219 उड़नदस्ते पहले से ही बनाए गए थे, अब हर संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। इन ऑब्जर्वरों को सीधे मौके पर ही कार्रवाई करने की पावर दी गई है।