
तीन अन्य आरोपियों की तलाश
गोतस्करी का आरोप लगा चालक-परिचालक को नहर में था फेंका
बुरी तरह से पीटा था दोनों को
चालक तैयार कर बच निकला, परिचालक की 8 दिन बाद मिली लाश
गोवंशों का नहीं भी लगा सुराग
मामले में एसपीओ व होमगार्ड को किया बर्खास्त
BIlkul Sateek News
पलवल, 3 मार्च। पलवल पुलिस ने गोे तस्करी के शक में दो युवकों को गुरुग्राम नहर में फेंकने के आरोप में 5 गोरक्षकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। चालक ने तैर कर अपनी जान बचा ली थी। परंतु बेहोश परिचालक मौत के मुंह में समा गया और 8 दिन बाद उसकी लाश मिली। पुलिस उनसे छीने गए गोवंशों का भी सुराग लगा रही है। इस बीच, पुलिस ने पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को राजस्थान के श्रीगंगानगर से दो युवक पिकअप गाड़ी में गाय लेकर लखनऊ जा रहे थे। श्रीगंगानगर निवासी पिकअप चालक बाल किशन और परिचालक संदीप रास्ता भटककर केएमपी से पलवल की तरफ आ गए। पुलिस बूथ पर खड़े पुलिसकर्मियों से लखनऊ जाने का रास्ता पूछा। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी पर तिरपाल पड़ी देख पूछा कि इसमें क्या भरा हुआ है। पिकअप चालक ने बताया कि इसमें गाय हैं और उन्हें लेकर लखनऊ जा रहे हैं।
लखनऊ जाने का रास्ता बताकर पुलिसकर्मी चले गए और कुछ देर बाद बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। बाइक सवारों ने अपने पांच-छह अन्य साथियों को बुला लिया और चालक व परिचालक को पीटते हुए पिकअप में डालकर गायों समेत अपहरण करके ले गए। गो रक्षकों ने सोहना थाना क्षेत्र से निकल रही गुरुग्राम कैनाल में दोनों युवकों को फेंक दिया। बालकिशन तैर कर बाहर निकल गया और संदीप व दो गायों का अभी तक पता नहीं चला है।
बेहोश होने पर नदी में फेंका
पुलिस ने पलवल निवासी देवराज उर्फ देव, निखिल कुमार, पंकज सिंह, पवन और नरेश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पवन और नरेश छत से कूद गए और दोनों घायल हो गए। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि लापता संदीप को नहर में फेंकने से पहले हथौड़ा से जमकर पीटा गया था। इसके बेहोशी की अवस्था में उसे नहर में फेंक दिया था। गायों को गोशाला की बजाय दूसरे लोगों को सौंप दिया और मामला उजागर होने पर उन्होंने भी गायों को खुले में छोड़ दिया। आरोपियों को लेकर पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम का रिक्रिएट करवाया है। लापता संदीप को तलाशने के लिए पुलिस एक बार फिर गुरुग्राम कैनाल में तलाशी अभियान चलाएगी। पुलिस पीआरओ एएसआई संजय कादयान ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और लापता संदीप और गायों को बरामद किया जाएगा।
एसपी चंद्रमोहन ने इस मामले में एक सब इंस्पेक्टर की भी विभागीय जांच शुरू कर दी है, जबकि एक एसपीओ और होमगार्ड को बर्खास्त कर दिया है।