
Image Source : Social Media
1 पिस्तौल व 1 कारतूस बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने शराब ठेके पर बहस के दौरान हवाई फायर करने के मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी सेक्टर-93 में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसका ताऊ का लड़का शराब पीने का आदि हैं। 27/28 फरवरी की रात को वह अपने पिता और भाई के साथ अपने ताऊ के लड़के को ढूंढने के लिए निकला तो वह गढ़ी-चंदू रोड पर ठेके के पास था, जहां पर कुछ व्यक्तियों के साथ उसकी बहस हो रही थी। जब इन्होंने बहस बंद करने की बात की तो उन लोगों ने इनके साथ गाली-गलौज की तथा हथियार से हवा में गोली चला दी। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-10 में मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा फरुखनगर व पुलिस चौकी सेक्टर-93 की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए इस मामले में 3 आरोपियों को 1 मार्च को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान योगेश निवासी शिवा एनक्लेव-1 ढाणी साढराणा, अमित निवासी अकेडी मदनपुर जिला झज्जर और रवि निवासी बादली जिला झज्जर के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपी रवि और अमित ठेके पर काम करते हैं और आरोपी योगेश आरोपी रवि का दोस्त है। उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता का भाई ठेके से उधार शराब मांग रहा था, जिसके कारण सेल्समैन के साथ उसकी बहस हो गई और आरोपी योगेश ने हथियार से हवाई फायर कर दिया।
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्तौल व 1 कारतूस बरामद किया है।