
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
करनाल, 4 मार्च। एसीबी करनाल की टीम ने सम्मन तामिल करवाने के एवज में 800 रुपये की रिश्वत लेते जिला अदालत के प्यादे को रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी टीम के पास हांसी रोड निवासी सागर ने शिकायत की थी। सागर ने एसीबी से शिकायत मंे बताया कि वह जिला अदालत में अधिवक्ता प्रदीप वोहरा (चैंबर नंबर-117) के पास मुंशी के रूप में कार्य करता है। प्रीतम सिंह बनाम नरेंद्र सिंह का मामला सिविल जज जूनियर डिवीजन करनाल में लंबित है। इस केस की पैरवी अधिवक्ता प्रदीप वोहरा कर रहे हैं। इस मामले में प्रतिवादियों को सम्मन तामील करवाने के बदले में जिला अदालत की सम्मन शाखा का प्यादा राजेश उससे 800 रुपये मांग रहा है।
इस शिकायत पर मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया और दबिश दी गई। एसीबी टीम ने राजेश को सेक्टर-12 हुड्डा पार्क के समीप सागर से 800 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।