
file photo source: social media
5 लाख 13 हजार रुपये व पीड़िता का एटीएम कार्ड बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 4 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने नाबालिग लड़की का फोटो वायरल करने की धमकी देकर 80 लाख रुपये वसूलने वाले मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 5 लाख 13 हजार रुपये और पीड़िता का एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सेक्टर-10 के थाना प्रभारी निरीक्षक रामबीर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले में 1 और आरोपी को सोमवार को पकड़ा है। आरोपी की पहचान नवीन कुमार (उम्र 28 वर्ष) निवासी न्यू कॉलोनी हयातपुर रोड गढ़ी हरसरू के रूप में हुई है।
15 वर्षीय पोती से फोटो वायरल करने की धमकी देकर वसूले 80 लाख, तीन धरे