
file photo source: social media
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा
Bilkul Sateek News
रोहतक, 5 मार्च। रोहतक में जवाहर नहर के पास झाड़ियों से आज सुबह एक युवक की लाश मिली है। युवक डिलीवरी बॉय का काम करता था और दो दिन से लापता था। पुलिस को प्रथमदृष्या यह मामला हत्या का नजर आ रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस बीच, युवक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है।
पुलिस के अनुसार गांव भभेवा का रहने वाला सचिन रोहतक में डिलीवरी बॉय का काम करता था। आज सुबह लगभग दस बजे राहगीरों ने जवाहर लाल नहर के समीप झाड़ियों में एक युवक की लाश को देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच की।
सचिन दो दिन से लापता था, उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मॉडल टाउन चौकी में करवाई गई थी। परिजनों का आरोप है कि सचिन की हत्या की गई है।