
Bilkul Sateek News
चंडीगढ़, 6 मार्च। हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में नकल के 27 मामले पकड़े गए हैं। बोर्ड ने नकल को लेकर सख्ती बरतते हुए 3 पर्यवेक्षकों को उनके पद से हटा दिया है। वहीं, एक परीक्षा केंद्र में प्रश्नपत्र हल मिलने के बाद वहां हो रहे सभी पेपर रद्द कर दिए गए हैं।
शिक्षा बोर्ड के नए सचिव मुनीश नागपाल के अनुसार भिवानी में 5 नकलचियों को पकड़ा गया है। यहां के ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांग-1 में प्रश्नपत्र हल मिलने पर यहां हो रहे सारे पेपर रद्द कर दिए गए हैं। इसके अलावा चरखीदादरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदेनी में नियुक्त पर्यवेक्षक रामपाल और सतेंद्र को सामूहिक नकल करवाने व ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में पद से हटा दिए गए हैं। वहीं, हिसार के नारनौंद में पर्यवेक्षक दिनश कुमार को ड्यूटी पर लापरवाही के आरोप में पद से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भी लिखा गया है।
बोर्ड सचिव ने बताया कि नकल को रोकने के लिए सख्त एक्शन लिया जा रहा है और प्रत्येक जिले में इस पर अंकुश लगाने के लिए आला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्ति कर दिया गया है, जो सीधा सचिव को रिपोर्ट करेंगे।