फरीदाबाद में सगाई में शराबियों का हंगामा
मंदिर में हो रही थी सगाई
मंदिर में शराब पीने से रोकने पर किया बवाल
नशे में महिला शौचालय में घुसने की कोशिश
दूल्हे की तरफ से केवल एक को था ही न्योता
दूल्हे के रिश्तेदारों से भिड़े
फेंकी प्लेटें, कैश व गहनों की लूट
सामान को भी तोड़ा, तीन घायल
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 6 मार्च। फर्श पर बिखरे पड़े डोने, बाइक पर पड़ा डेंट, सब जगह अस्त-व्यस्त चीजें यह दृश्य है एक मंदिर का। यहां पर सगाई के दौरान शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। इनको जब मंदिर में शराब पीने से रोका गया तो वे दूल्हे के रिश्तेदारों से भिड़ गए। नशे में धुत इन लोगों ने महिला शौचालय में भी घुसने की कोशिश की। इसके बाद दोनों तरफ से खूब लात-घूंसे चले। एक-दूसरे पर खूब प्लेटें फेंकी गई। बाइक समेत उन्होंने वहां रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया।
आदर्श नगर में रहने वाले दूल्हे के परिवार की तरफ से कॉलोनी में ही रहने वाले संजू को भी सगाई में आने का न्योता दिया गया था। रात दस बजे नशे में धुत संजू सगाई में अपने कुछ दोस्तों को भी साथ ले आया था। जिसके बाद उनकी हरकतों से बात इतनी बिगड़ी की वहां लड़ाई शुरू हो गई। जिसके बाद वहां पर अफरातरफी मच गई। इस लड़ाई में तीन लोग भी घायल हो गए। आरोप है कि संजू और उसके साथी वहां से कैश व गहने भी लूट कर ले गए। दूल्हे के परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की। पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाकर आपस में समझौता करवा दिया। जिसके बाद कोई मामला दर्ज नहीं किया गया।
एनआईटी-4 में आदर्श कॉलोनी के रहने वाले दूल्हे के पिता उमेद ने बताया कि उनके बेटे अजय की सगाई का कार्यक्रम था। इसके लिए फरीदाबाद एनआईटी-3 में बुकिंग की गई थी। वहां मंगलवार की रात दुल्हन के रिश्तेदार आए हुए थे। हमारी तरफ से कॉलोनी के ही रहने वाले संजू को भी बुलाया गया था। रात करीब 10 बजे संजू अपने कुछ दोस्तों के साथ वहां आया। उस वक्त उसने शराब पी रखी थी। मंदिर के अंदर भी वह अपने साथियों के साथ शराब पीने लगा। इस दौरान उनके कुछ रिश्तेदारों ने उनको शराब पीने पर टोका। उन्हें कहा कि कार्यक्रम मंदिर में चल रहा है। यहां शराब नहीं पीनी चाहिए। इसी दौरान शराब पीने वालों ने लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश की। जिसके बाद बात पूरी तरह से बिगड़ गई।
उम्मेद ने बताया कि संजू और उसके साथियों ने झगड़े के बाद उनका 51 हजार रुपये कैश, सोने की अंगूठी और चैन भी लूट ली और उसके बाद वे भाग निकले। इसके अलावा उन्होंने दुल्हन के परिवार की तरफ से लाया गया सामान भी तोड़ दिया।
इस मारपीट में उनके 3 रिश्तेदार सुरेश (25), रंजीत (25) और सचिन (26) घायल हो गए। इनका सिविल अस्पताल में इलाज कराया गया है। झगड़े के बाद मंदिर को खाली करने की वजह से सगाई भी नहीं हो पाई।
इस बीच, फरीदाबाद पुलिस के जांच अधिकारी युद्धवीर ने बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें मिली, वह तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस झगड़े में तीनों घायलों का मेडिकल कराया गया। बाद में दोनों पार्टियों को पुलिस चौकी बुलाया गया था। जहां दोनों ने आपस में समझौता कर लिया। इस वजह से मामला दर्ज नहीं किया गया।



