Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 दिसंबर। पंजाबी गायक करण औजला का कॉन्सर्ट इस बार उसकी प्रस्तुतियों से कम और विवादों की वजह से सुर्खियों में ज्यादा छाया रहा है। गायक बादशाह रविवार को जहां अपने काफिले के साथ रांग साइड पर चलने और उसके बाउंसर द्वारा लोगों से बदतमीजी से पेश आने की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, वहीं वीआईपी लाउंज में कॉन्सर्ट में आए प्रशंसक आपस में बुरी तरह से भिड़े हुए थे। देखते ही देखते लात-घूसों की बरसात होने लगी और एक-दूसरे पर कैन फैंके गए।
रविवार रात को यहां के आयरिया माल में हुई इन अलग-अलग मारपीट की घटनाओं के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इनमें से एक वीडियो में दो प्रशंसक आपस में एक-दूसरे से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। कुछ लोग उनका बीच-बचाव करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/DDnAyNfuacw/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
वहीं, एक अन्य वीडियो में बैरिकेड्स के अंदर कुछ प्रशंसक आपस में एक-दूसरे से बुरी तरह से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान बैरिकेड्स के बाहर से फेंके गए कुछ कैन आपस में लड़ रहे प्रशंसकों के ऊपर से होते हुए जमीन पर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। आसपास पूरी से आराजकता का माहौल दिखाई दे रहा है। कुछ लोग इस लड़ाई को देखने के लिए बैरिकेड्स तक पर चढ़ जाते हैं। कुछ युवा अपने मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम को शूट करते नजर आ रहे हैं और कुछ मारो-मारो की जबरदस्त हूटिंग करते नजर आ रहे हैं। लड़ाई वाली जगह कुछ युवतियां भी नजर आ रही हैं और सुरक्षा गार्ड बीच-बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।
प्रशंसकों की इन झड़पों के बीच करण औजला का कॉन्सर्ट लगभग दो घंटे तक चला। जिसका 12 हजार से अधिक लोगों ने पूरी तरह से लुत्फ उठाया। करण के तौबा-तौबा गाने पर तो जैसे पूरा आयोजन स्थल ही पागल हो गया। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की उपस्थिति ने कॉन्सर्ट को जैसे आसमान की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। गायक बादशाह की एक झलक देखने के लिए भी प्रशंसक को लालयित देखा गया।
https://www.instagram.com/p/DDnL5A8zEED/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
#Singer_Rapper_Badshah #Singer Karan Aujla