-देशवासियों से माफी मांगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह
-डीसी को सौंपा ज्ञापन
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 दिसंबर। बाबा भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने यहां पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अमित शाह से देशवासियों से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने माफी नहीं मांगी तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने जिला उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा।
डीसी कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी अमित शाह से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। गुस्साए प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने देशवासियों से माफी नहीं मांगी तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
कांग्रेस के नेता पंकज डावर और युवा नेता वर्धन यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा भीम राव अंबेडकर को अपशब्द कहना निंदनीय है। अमित शाह के बयान से हर देशवासी आहत है। उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस की नेता पर्ल चौधरी ने कहा कि अंबेडकर ने देश के लिए क्या कुछ नहीं किया, लेकिन भाजपाई उनका मजाक बनाने में लगे हैं। जल्द ही नगर निगम के चुनाव होने हैं, जिसमें जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।
#Dr_Bhimrao_Ambedkar