गुरुग्राम
नगर निगम और जीएमडीए की इन्फोर्समेंट टीम ने सीआरपीएफ रोड पर बस स्टैंड से लेकर शीतला माता रोड तक अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। गुरुग्राम में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। इंफोर्समेंट टीम ने नोडल अधिकारी आर.एस भाठ
की अध्यक्षता में यह अभियान चलाया। दअरसल इस रोड पर लोग ने 15 फीट आगे तक अतिक्रमण किया हुआ था जिसको हटाने की चेतावनी आर.एस भाठ ने पहले भी लोगों को दी लेकिन लोग नहीं माने जिसके बाद अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए इस रोड को खाली करवा दिया गया।
आपको बता दें इस रोड पर दुकानदारों ने अपना सामान 10 से 15 फीट आगे बढ़ाया हुआ था। नोडल अधिकारी ने दो दिन इस रोड पर दौरा किया और लोगों को इन सामान को हटाने के निर्देश भी दिए। इसके बाद भी लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर नोडल अधिकारी ने नगर निगम और पुलिस बल के साथ मिलकर इस अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
इस कार्रवाई के दौरान 10 अवैध रेहड़ियों समेत, दुकानों के सामने 90 अवैध शेड और पांच खोखे हटाए गए। नोडल अधिकारी आर.एस भाठ ने लोगों से अपील भी को के अगर उनको भी अपने आस पास ऐसा कोई अवैध अतिक्रमण दिखता है तो वो उन्हें उसकी सूचना दे ताकि वो उसपर भी तुरंत कारवाई कर सकते और गुरुग्राम को अतिक्रमण मुक्त बनाएं।