हरियाणा रोडवेज की बसों में अब यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मनिस्टर अनिल विज ने आदेश पारित कर दिए है। वही अब बस स्टैंड पर आने वाले दिव्यंजनो के लिए व्हीलचेयर का भी इंतजाम रहेगा, जिससे किसी भी दिव्यांग व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। ट्रांसपोर्ट मनिस्टर अनिल विज ने प्रदेश के सभी बस अड्डो पर सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है। बस स्टैंड पर टॉयलेट की साफ-सफाई से लेकर सभी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। अगर किसी भी बस स्टैंड पर कोई खामी पाई गई या फिर किसी यात्री की कोई शिकायत आती है तो तुरंत एक्शन लेने की बात कही गई है। हरियाणा रोडवेज के सभी जीएम को मंत्री दुवारा पत्र भेज कर बस स्टैंडों पर सभी सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्देश दिया गया है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने कुछ दिन पहले अधिकारियों के साथ बैठक कर के निर्देश दिए थे की सभी बस अड्डों पर यात्रियों को पूर्ण सुविधा मिले जिसमें साफ सफाई, दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की सुविधा और खराब और खटारा बसों को हटाने के आदेश भी दिए थे इन आदेशों का असर अब गुरुग्राम में दिखने लगा है शहर में परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। गुरुग्राम के बस अड्डे पर दिव्यांगो के लिए व्हील चेयर रखी गई है और सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है। आपको बता दे मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक में परिवहन मंत्री अनिल विज ने निर्देश देते हुए कहा था प्रदेश में संचालित सभी बसों का निरीक्षण किया जाए और जो वासी खराब या खतरा अवस्था में पाई जाए उनको तुरंत प्रभाव से सेवा से हटा दिया जाए उन्होंने यह भी कहा की दिव्यांगों के लिए सभी बस अड्डों पर व्हीलचेयर की सुविधा हो ताकि दिव्यांग लोगों को यात्रा करने में कोई असुविधा न हो। अनिल विज के इन निर्देशों का असर गुरुग्राम में अब दिखने लगा है गुरुग्राम बस अड्डे के जीएम प्रदीप कुमार निरीक्षण करते और कर्मचारियों को हिदायत देते नजर आ रहे हैं वह हर उस चीज का ध्यान रख रहे हैं जिसके बारे में परिवहन मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए थे।