Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 दिसंबर। गुरुग्राम में राज्यस्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन 25 दिसंबर को किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को हर साल सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार भी राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में सुशासन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य समारोह गुरुग्राम में होगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सुशासन दिवस के अवसर पर वीसी के माध्यम से प्रदेशवासियों को संबोधित करेेंगे। इस दिन विभिन्न विभागों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सुशासन पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, विधायक एवं मंत्री सहित आम नागरिक मौजूद रहेंगे।