हरियाणा का नहीं है मामला,पंजाब का है मामला
किसानों से निवेदन, हरियाणा प्रदेश मे किसानो की सभी बाते मानी हुई है
किसानो की मांगो पर किसानो की समस्याओ को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस नवाब सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई है एक कमेटी
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम के रेलवे रोड़ स्थित वाटिका में प्रजापति समाज द्वारा केबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में रणबीर गंगवा बतौर मुख्यातिथि के तौर पर पहुँचे और प्रजापति समाज के अलग अलग संगठनों ने फूल मालाओं से केबिनेट मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा और बीजेपी के जिलाध्यक्ष कमल यादव भी मौजूद रहे। सम्मान समारोह में पहुँचते ही पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रणबीर गंगवा ने समस्त प्रजापति समाज का आभार भी व्यक्त किया।
वही इस दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि ये हरियाणा नहीं बल्कि पंजाब का मामला है। किसानों से निवेदन ,हरियाणा प्रदेश मे किसानो की सभी बाते मानी हुई है। हरियाणा एक ऐसा प्रदेश जहां सौ प्रतिशत फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है। जो फसले हम नहीं भी खरीद रहे उन्हें भावांतर भरपाई योजना का लाभ दे रहे है।
लोक निर्माण(बी एंड आर) एवं जन स्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार पिछड़ा वर्ग की भलाई के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी है। भाजपा सरकार ने पंचायत व निकाय चुनाव के लिए पिछड़ा वर्ग का कोटा तय करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। इससे अब प्रजापति समाज को उचित जनप्रतिनिधित्व मिल रहा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह समाज हित में समय लगाकर सक्रिय राजनीति का उदाहरण पेश करें।