-सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म हाउस में दी जाएगी मुखाग्नि
-कल सुबह अंतिम दर्शनों के लिए रखी जाएगी पार्थिव देह
-राज्य सरकार ने तीन का राजकीय शोक घोषित किया
-कल रहेगा सार्वजनिक अवकाश
-पीएम मोदी ने भी जताया शोक
गुरुग्राम, 20 दिसंबर। पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पार्थिव देह को लेकर एंबुलेस यहां के मेदांता अस्पताल से रवाना हो गई है। एंबुलेस के साथ उनके परिवार के सदस्य भी सिरसा के लिए अपनी गाड़ियों में रवाना हुए। वहां पर कल राजकीय सम्मान के साथ चौटाला का अंतिम संस्कार किया जाएगा। राज्य सरकार ने चौटाला के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चौटाला के निधन पर शोक जताया है।
मेदांता से शाम को एक एंबुलेंस चौटाला की पार्थिव देह को सड़क मार्ग से सिरसा की ओर लेकर रवाना हुई। अभय चौटाला, अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला भी एंबुलेंस के साथ रवाना हुए। चौटाला का अंतिम सरकार कल सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म हाउस में किया जाएगा। यहां पर कल सुबह चौटाला की पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए रखा जाएगा।
सिरसा रवाना होने से पहले मेदांता में अभय चौटाला ने कहा कि मैंने ही अपने पिता को नहीं, बल्कि प्रदेश ने भी आज अपना बेटा आज खो दिया है। उनका गुरुग्राम के विकास में ही नहीं, बल्कि प्रदेश के विकास में अहम योगदान रहा है।
इस बीच, राज्य सरकार ने 20 से 22 दिसंबर तक तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। चौटाला के अंतिम संस्कार के दिन 21 दिसंबर को प्रदेश में अवकाश घोषित किया गया है। राजकीय शोक के दौरान प्रदेश में कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा। पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।
सिरसा से रवाना हुए अर्जुन चौटाला
ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद डबवाली रोड स्थित इनेलो महासचिव अभय सिंह चौटाला के आवास पर गमगीन माहौल है। पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला के पोते व रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला अपने परिवार के साथ आवास पर मौजूद थे। अर्जुन ने नम आंखों से बताया कि कि उनके दादा को सांस की दिक्कत थी। कई दिनों से बीमार थे। गुर्दे में दिक्कत बताई गई थी। इसके बाद वह घर से तेजाखेड़ा फार्म हाउस के लिए रवाना हो गए।
मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। प्रदेश की राजनीति में वे वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।‘
#Om_Prakash_Chautala