करण औजला के 17 से 19 दिसंबर तक के कॉन्सर्ट को देखते हुए जारी किए दिशानिर्देश
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 दिसंबर। गायक बादशाह के रांग साइड विवाद के बाद गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस नींद से जाग उठी है। पुलिस ने करण औजला के 17 से 19 दिसंबर तक के कॉन्सर्ट को देखते हुए आमजन को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
पंजाबी गायक करण औजला का आज से तीन दिवसीय कॉन्सर्ट आयरिया मॉल में होगा। वहां पर करण औजला के प्रशंसकों के भारी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। जिससे माल के आसपास यातायात की गंभीर समस्या पैदा होने की आशंका है। इसको देखते हुए पुलिस ने वाहन चालकों के लिए कल जारी दिशानिर्देशों में कहा है कि मंगलवार दोपहर 2 बजे से जाम से बचने के लिए वाहन चालक सुभाष चौक से सोहना की ओर जाते समय सर्विस रोड का प्रयोग ना करते हुए मेन रोड़ का प्रयोग करें।
वहीं, सर्विस रोड़ से वाटिका चौक से बादशाहपुर होते हुए कॉन्सर्ट में आने वाले वाहनों के लिए जेएमडी 1, 2 व एसओएचओ में पार्किंग की सुविधा दी गई है। गुरुग्राम व दिल्ली से आने वालों वाहनों के लिए घामडोज टोल से यूटर्न सर्विस रोड़ का प्रयोग करके आयरिया माल में कार्यक्रम के लिए टोयेटा यार्ड, माहिरा होम्स व पॉवर हाउस में पार्किंग की सुविधा दी गई है। इनके अलावा पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। पुलिस ने इसके साथ चेतावनी दी है कि यदि किसी ने अपने वाहन को सड़क पर खड़ा किया तो उसके खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्यवाही होगी। पुलिस ने सोहना से गुरुग्राम जाने वाले वाहन चालकों को घामडोज टोल से गुरुग्राम जाते समय सर्विस रोड का प्रयोग न करके मेन रोड़ का ही इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। उपरोक्त सभी निर्देश 19 दिसंबर तक जारी रहेेंगे।
#Singer_Rapper_Badshah #Challan