Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 दिसंबर (परिधि धस्माना)। ब्लू बेल्स स्कूल का प्रांगण रविवार को उत्साह और उमंग से भरा नजर आया। मौका था बीनस्पराउट्स विंटर फेस्ट 2024 का। हर तरफ खुशी और उल्लास का नजारा था। मंच पर स्कूली छात्रों की प्रस्तुति देखते ही बनती थी। सांस्कृतिक प्रस्तुति हो या मार्शल आर्ट का प्रदर्शन बच्चों ने एक अमिट छाप उपस्थित जनों पर छोड़ी।
सेक्टर-50 स्थित स्कूल के प्रांगण में 1500 से अधिक लोगों की उपस्थिति इसकी सफलता अपने आप में बयां कर जाती है। मंच पर बच्चे जब अपनी प्रस्तुति देने आए तो पंडाल का नजारा देखते ही बनता था। मार्शल आर्ट हो या सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बच्चों की प्रतिभा को सभी ने सराहा। फेस्ट में कहानी सुनाने का सत्र, जादू का शो आदि भी प्रस्तुत किए गए। छोटे बच्चों के लिए खेल की सुविधा भी मौजूद थी। स्वादिष्ट व्यंजन के स्टॉलों पर भीड़ छंटने का नाम नहीं ले रही थी।
बीन्सप्राउट्स विंटर फेस्ट का आयोजन डाबर के सहयोग से किया गया। पी.वी.आर, आइकॉनिक किड्स, रमाडा, एचडीएफसी, चिटकारा यूनिवर्सिटी, वी.जॉन जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड इसके सह-प्रायोजक थे।
स्कूल प्रबंधकों के अनुसार ब्लू बेल्स ग्रुप ऑफ स्कूल एकजुटता को बढ़ावा देने वाले ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखेगा।