
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 मई। गुरुग्राम के सिविल लाइन में एक चलती हुई बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बाइक को अपने आगोश में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रॉयल इंफील्ड सवार ने जब धुआं निकलते हुए देखता तो तुरंत बाइक सड़क किनारे रोक दिया। इसके बाद कई पानी की बॉल्टियां डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। परंतु देखते ही देखते ही आग ने पूरी बाइक को जला दिया। गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर के पास खड़ी बाइक में लगी आग से पेट्रोल की टंकी में ब्लास्ट नहीं हुआ। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।