
Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 मई। गुरुग्राम में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के असिस्टेंट डायरेक्टर अमित कुमार से दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने 15 हजार रुपये। लूट लिए। एनएच 48 पर बिलासपुर के पास दूसरी कार में सवार कथित पुलिस वाले ने उसे रुकवा लिया और मारपीट की। आरोपी पुलिसकर्मी जाते समय कार की चाबी भी ले गया। अस्सिटेंट डायरेक्टर से लूट के मामले में कमिश्नरेट पुलिस की बिलासपुर थाने की टीम जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार असिस्टेंट डायरेक्टर अमित कुमार मुंबई में तैनात है और उसने इसकी शिकायत बिलासपुर थाने में दी है। जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अमित कुमार ने बताया कि वह डाबरवास की ढाणी तहसील मांडण जिला कोटपुतली बहरोड का रहने वाला है और खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) मुंबई में सहायक निदेशक-1 के पद पर कार्यरत है। 24 मई की सुबह 5 बजे वह अपने भाई प्रवेश यादव की गाड़ी लेकर दिल्ली के लिए निकले थे।
सुबह 6 से 6.30 बजे के बीच जब वह बिलासपुर के पास पहुंचे, तभी एक अनजान काले रंग की ब्रेजा कार ने उनकी गाड़ी के आगे कट मारकर उन्हें रोकने की कोशिश की। अमित ने गाड़ी साइड में रोकी, तभी उस कार से एक व्यक्ति बाहर निकला, जिसने दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। उसकी वर्दी पर कर्मवीर नाम लिखा था।
उतरते ही उस व्यक्ति ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू की और फिर मारपीट पर उतर आया। उसने जोर-जबरदस्ती से अमित का सरकारी आईडी कार्ड, गाड़ी की चाबी छीन ली और डेशबोर्ड से उनके भाई के 15,000 रुपये भी लूट लिए। जब अमित ने उसका फोटो या वीडियो बनाने की कोशिश की, तो उसने मोबाइल छीनने की कोशिश की।
गाड़ी के कागज निकालने की कोशिश के दौरान अमित ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह तेजी से गाड़ी भगा कर फरार हो गया। जाते-जाते उसने धमकी दी कि मैं दिल्ली पुलिस में हूं, जो करना हो कर ले।
वारदात के तुरंत बाद अमित ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर पूरी जानकारी दी। उसने अपने भाई प्रवेश यादव को भी मौके पर बुलाया, जिसने भी 112 पर शिकायत की। इसके बाद अमित ने थाना बिलासपुर में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की।
पुलिस ने शिकायतकर्ता अमित के साथ वारदात स्थल पर जाकर आगामी कार्रवाई शुरू की। मामले की जांच SI बिरेंद्र कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।