
file photo source : social media
Bilkul Sateek News
नूंह, 13 अगस्त। नूंह जिले में कल हुई हिंसा में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है जो लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में राजस्थान बॉर्डर पर हुए झगड़े के मामले में नूंह पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान लुकमान पुत्र इसलाम, जुबैर पुत्र इसलाम, उमरदीन पुत्र फजरू, सकरूल्ला खान पुत्र सोहराब और रुस्तम पुत्र कादर खान सभी निवासी हाजीपुर थाना नौगांवा जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है। इन सभी पर संबंधित धाराओं के तहत थाना सदर फिरोजपुर झिरका में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की दो कंपनियां, लगातार नजर
वहीं, राजस्थान बॉर्डर से सटे गांव मुंडाका की स्थिति पर लगातार नूंह पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। यहां सुरक्षा के मद्देनजर घटनास्थल पर पुलिस बल की दो कंपनियां तैनात कर दी गई हैं।
पीस कमेटी की बैठक
फिरोजपुर झिरका एसडीएम लक्ष्मी नारायण और डीएसपी अजायब सिंह के नेतृत्व में आज पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।
बैठक में सभी से आपसी भाईचारे को बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। फिलहाल इलाके में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। बाजार, यातायात और अन्य सभी गतिविधियां पहले की तरह सुचारू रूप से चल रही हैं। पुलिस अधीक्षक नूंह ने स्वयं मौके का निरीक्षण कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। नूंह पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है । पुलिस प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कल हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो युवकों के बीच एक झगड़ा हो गया था। जिसने हिंसक रूप ले लिया था। दोनों युवक अलग अलग धर्म के थे। नूंह पुलिस ने इस मामले में त्वरित रूप से संज्ञान लिया और मौके पर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया था।