Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 20 नवंबर। पुलिस ने 28 वर्षीय युवक की पत्थर से चोट मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। युवक की हत्या 13 नवंबर की देररात देवीलाल कॉलोनी नजदीक पंचमुखी हनुमान मंदिर सेक्टर-7 एक्सटेंशन के पास हुई थी। युवक की लाश कूड़े के ढेर पर पड़ी हुई थी और उसका चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था।
युवक के भाई ने पुलिस को दी एक लिखित शिकायत से बताया कि उसका भाई कमोद कापड़ (उम्र 28 वर्ष) निवासी लक्ष्मीपुर जिला सीतामढ़ी (बिहार) लगभग 10 दिन पहले अपनी पत्नी व साले से झगड़ा होने के बाद उसके पास रह रहा था। 13 नवंबर को वह और कमोद सेटरिंग का काम करके पटौदी चौक से शराब लेकर आए और अपने कमरे पर शराब पी। उसके बाद कमोद बाहर चला गया। उसे सुबह पता चला कि इसके भाई कमोद की किसी ने पत्थर से चोट मारकर हत्या कर दी है।
उप-निरीक्षक अनिल पुलिस थाना सेक्टर-9A व उप-निरीक्षक अंकित अपराध शाखा पालम विहार ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए इस मामले में एक आरोपी को आज नजदीक सेक्टर-9 से गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान पुनीत उर्फ टिल्लू (उम्र-30 वर्ष ) निवासी गांव कनीना जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह ज्योति पार्क न्यू कॉलोनी गुरुग्राम में अपने दादा दादी के साथ रहता था। उनके निधन के बाद वह इधर-उधर भटकता रहता है। कमोद 13 नवंबर की देररात पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास शराब पी रहा था। रात करीब 3 बजे पुनीत रजाई में सो रहा था। तब कमोद उसकी रजाई में घुसने की कोशिश करने लगा तो उसने मना कर दिया। परन्तु कमोद जबरदस्ती उसकी रजाई में घुसने लगा तो उसने गुस्से में कमोद को लात मारी और वह गिर गया। फिर वह कमोद को घसीटकर ले गया व पत्थर से चोट मारकर उसकी हत्या कर दी।



