
file photo source: social media
एक किलो से ज्यादा गांजा व एलसीडी
गुरुग्राम: 19 फरवरी। गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थ बरामद हुआ है।
अपराध शाखा पालम विहार पुलिस टीम ने आरोपी जीतू उर्फ छोटू निवासी गांव मारेल जिला मधुबनी (बिहार) हाल निवासी अंजना कॉलोनी,गुरुग्राम* को सेक्टर-37 से गिरफ्तार किया है, उससे एक किलो 280 ग्राम गांजा बरामद किया।
अपराध शाखा सिकंदरपुर पुलिस टीम ने आरोपी मोहम्मद शाहबाज निवासी उत्तर 24 परगना, कोलकाता (पश्चिम-बंगाल) को सेक्टर-43 से गिरफ्तार कर 0.27 ग्राम गांजा व एलसीडी बरामद की। पुलिस टीम ने आरोपियो पर थानों में अभियोग अंकित किए। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी मोहम्मद शाहबाज दिल्ली से अवैध मादक पदार्थ लेकर गुरुग्राम में बेचने आया था। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ कि आरोपी जीतू पर एनडीपीएस के तहत एक अभियोग गुरुग्राम में पहले भी अंकित है जिसमें अदालत द्वारा उपरोक्त आरोपी को जमानोत्तर अपराधी घोषित किया है।