
इसी माह की 24 तारीख तक की गई कार्रवाई
गुरुग्राम, 25 फरवरी। पुलिस उपायुक्त यातायात की देखरेख में एक फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक गुरुग्राम पुलिस द्वारा गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रभावी कार्रवाई की गई।
गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर व नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान गलत दिशा में वाहन चलाते पाए गए वाहन चालकों के चालान किए गए। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस माह की 24 तक गलत दिशा वाहन चलाते पाए गए कुल 12956 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर-व्हीकल अधिनियम के तहत चालान किए गए, जिनका कुल जुर्माना 83 लाख 19 हजार रुपए है।
गुरुग्राम पुलिस का मुख्य उद्देश्य यातायात का संचालन व्यवस्थित व सुचारू रूप से कराते हुए सफर को सुगम व सुरक्षित बनाना है। यातायात के सुचारू, सुगम व व्यवस्थित संचालन के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा यातायात की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। इसके अतिरिक्त गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर उन्हें यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया जाता है तथा इस दौरान लोगों को यह भी बताया जाता है कि यातायात नियमों की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ कानून के अनुसार किस प्रकार की सजा, जुर्माने का प्रवधान है।