
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने फूड डिलीवरी के नाम पर बैंक खाते से 88 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में दिल्ली निवासी 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
थाना साइबर अपराध दक्षिण को 9 नवंबर 2023 को मिली शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में थाना साइबर दक्षिण प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने अपनी टीम के साथ इस मामले में दो आरोपियों को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दिल्ली के मौजपुर निवासी ऋतिक पाल और तिमारपुर निवासी मयंक शर्मा के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ठगी गई राशि से तनिष्क के गिफ्ट कार्ड खरीदे गए थे। आरोपियों ने गिफ्ट कार्ड रीडिम करवा कर उसमें से 10 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखकर बाकी पैसा अन्य आरोपी के खाते में जमा करवाया था। इस आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों आरोपियों को कल अदालत में पेश करके 1 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस टीम ने आरोपियों से गहन पूछताछ की और आज फिर से अदालत के सामने पेश किया। अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।