मोबाइल बरामद, न्यायालय में किया जाएगा पेश
Bilkul Sateek News
ग्रुरुग्राम, 13 दिसंबर। ग्रुरुग्राम पुलिस ने किराया मांगने पर रैपिडो बाइक व मोबाइल छीनने के आरोपी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से छीना हुआ मोबाइल बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि थाना पालम विहार में एक रैपिडो टैक्सी बाइक चालक ने एक लिखित शिकायत में बताया कि 25 नवंबर को पालम विहार के सेक्टर-23 से उसने एक व्यक्ति को एमजी रोड ले जाने के लिए बैठाया था। एमजी रोड पहुंचने पर जब उसने सवारी से किराया मांगा तो वह उसकी बाइक छीन कर भाग गया। साथ में बाइक पर लगा मोबाइल भी ले गया। पीड़ित की शिकायत पर पालम विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
जिसके बाद अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस टीम ने आरोपी को बृहस्पतिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिल्ली के ईस्ट गोकलपुरी के अमर कालोनी निवासी आयुष भारती के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से छीना हुआ मोबाइल बरामद किया है। आगे की पूछताछ और बरामदगी के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत की मांग की जाएगी।