Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 दिसंबर। गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने आज अधिकारियों को निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची को समय रहते अपडेट करने के निर्देश दिए। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को होना है।
उपायुक्त अजय कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संशोधित मतदाता सूची तैयार करने के संदर्भ में अधिकारियों के साथ की रिव्यू बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी और नगर पालिका फर्रुखनगर के अधिकारियों को उपरोक्त आदेश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त अजय कुमार ने लघु सचिवालय में निकाय चुनावों की तैयारी की बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से मतदाता सूची तैयार कराने, वार्ड अनुसार फील्ड में मतदाता सूची में सुधार व अपडेट संबंधी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि मतदाता के हित को इस प्रक्रिया में सर्वोपरि रखा जाए।