एक पिस्तौल, एक कारतूस, एक डंडा और एक टार्च बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 दिसंबर। गुरुग्राम में लुटेरों ने खुद को पकड़ने आई पुलिस से ही लूटपाट की कोशिश की। लुटेरों को जैसे ही शक हुआ, तो उन्होंने मौके से भागने कि कोशिश, लेकिन पुलिस ने सभी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, एक कारतूस, एक डंडा और एक टार्च बरामद की है।
गुरुग्राम पुलिस के सेक्टर-39 सीआईए को सूचना मिली थी कि सेक्टर-72 में कुछ लोग लूट की साजिश रच रहे हैं। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरा प्लान तैयार किया और एक टीम को लुटेरों की ओर भेजा। तो एक आरोपी ने पुलिस कि गाड़ी को ही रुकवाकर लूटपाट करने की कोशिश की। तभी लुटेरों को शक हुआ कि गाड़ी में कहीं पुलिस तो नहीं है। शक होने पर सभी आरोपी वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पूरा जाल बिछाया हुआ था और सभी आरोपियों को मौके से धरदबोचा।
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि आरोपियों कि पहचान मोसीम खान, सलिम खान और जितेंद्र के रूप में हुई है। मोसिम खान पर मारपीट करने व शस्त्र अधिनियम के तहत 2 मामले पलवल जिले में, धोखाधड़ी से चोरी करने के 2 मामले राजस्थान में, चोरी के 2 मामले गुरुग्राम में, सलीम खान पर धोखाधड़ी का 1 मामला पलवल जिले में, चोरी का 1 मामला गुरुग्राम जिले में और जितेंद्र पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 मामला फतेहाबाद जिले में दर्ज है।