Bilkul Sateek News
सिरसा, 18 दिसंबर। जन नायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से किए वादों को पूरा करे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इन वादों को तीन कृषि कानूनों को वापस लेते हुए किया था। उन्होंने अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर भी चिंता जताई।
अजय चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन कृषि कानून वापस लेते हुए किसानों से कुछ वादे किए थे। लेकिन अभी तक उनको पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वे जल्द से जल्द किसानों से किए हुए वादों को पूरा करें।
डल्लेवाल की सुध ले
चौटाला ने कहा कि अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। इसलिए सरकार को पहल करके उनका अनशन खत्म करवाना चाहिए।
निकाय चुनाव के लिए तैयार
प्रदेश निकाय चुनाव पर अजय चौटाला ने कहा कि अभी तक तो सरकार ने केवल घोषणाएं ही की हैं। सरकार जैसे ही निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगी। जन नायक जनता पार्टी ने एक कमेटी बनाई हैं, जो तुरंत सक्रिय होकर प्रत्येक जिले में जा-जा कर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से उनके आवेदन लेगी।
वन नेशन-वन इलेक्शन का समर्थन
वन नेशन-वन इलेक्शन का समर्थन करते हुए चौटाला ने कहा कि वो इसके पक्षधर हैं कि चुनाव एक साथ हो, लेकिन अभी तो ये संसद में पेश हुआ है। इसका क्या मसौदा है और सरकार इसे किस तरीके से लागू करती है, ये देखना महत्वपूर्ण है।
फरवरी से सदस्यता अभियान
चौटाला ने कहा कि जनवरी में राष्ट्रीय, प्रादेशिक और जिला स्तर पर पार्टी का संगठन बना दिया जाएगा और फरवरी के महीने से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।