गुरुग्राम, 21 दिसंबर। गुरुग्राम पुलिस ने पश्चिम बंगाल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि थाना डीएलएफ फेज-3 पुलिस टीम ने कल एक युवक को बिहारी मंडी नाथूपुर से 1.78 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी युवक की पहचान तजिरुल निवासी नारकल बाडी जिला मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश करेगी।