
मंदिर में भगवान श्री कृष्णा की जीवनी से संबंधित सुंदर झांकियां का प्रदर्शन
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 अगस्त। सोलह कला संपूर्ण श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी एनएच5 स्थित प्राचीन श्री बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण से संबंधित विशेष झांकियां प्रस्तुत की जा रही हैं और सुबह से ही श्रद्धालु पूजा अर्चना करने मंदिर में आ रहे हैं। वहीं, मंदिर में भजन कीर्तन का सिलसिला लगातार जारी है। भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न मुद्राओं में प्रस्तुत की गई झांकियां को देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो रहे हैं। हर साल की तरह शाम को मंदिर के बाहर विशाल पंडाल में विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु और शहर के गणमान्य लोग अपनी हाजिरी लगाने पहुंचेंगे। मंदिर में परिक्रमा और झांकियां के दर्शन करने को लेकर विशेष तैयारियां पूरी कर ली गई है। रात के समय विशेष तौर पर रंग बिरंगी लाइट मंदिर की शोभा को चार चांद लगाएगी।
वहीं, श्री बांके बिहारी मंदिर के सरपरस्त अशोक अरोरा ने बताया कि यह फरीदाबाद का प्राचीन मंदिर है और श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हमारी मंदिर की टीम ने कल रात को ही तमाम तैयारियां संपन्न कर दी थी। आज सुबह से ही कथा का आयोजन और भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है और दोपहर के बाद भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि शाम 4.30 बजे के बाद लड्डू गोपाल को झूले में विराजमान किया जाएगा और उड़ीसा के भगवान जगन्नाथ की झांकी विशेष रूप से प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि शाम को श्रद्धालु मंदिर की परिक्रमा करते हुए झांकियां के दर्शन करते हुए बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे। इसके अलावा मंदिर के बाहर बनाए गए विशेष पंडाल में बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा जो भगवान के जन्म होने के समय तक आयोजित होता रहेगा। उन्होंने बताया कि शाम को शहर की तमाम बड़ी हस्तियां यहां माथा टेकने के लिए पहुंचेगी और उसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।