
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 6 जुलाई। फरीदाबाद में निजी बस वालों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। निजी बस वाले एक रोडवेज बस में चढ़कर जबरन सवारियों को उतारने लगे। जब कंडक्टर ने उन्हें रोका तो उसकी पिटाई कर दी गई। जिसके बाद रोडवेज कर्मी धरने पर बैठ गए और न्याय की मांग करने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लभगढ़ बस अड्डे पर रोडवेज कर्मचारी और प्राइवेट बस के कर्मचारियों में सवारियों को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और इस झगड़े में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों को काफी चोटें आई। जिसके बाद गु‘स्साए रोडवेज कर्मचारी धरने पर बैठ गए। वहीं धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि यहां पर प्राइवेट बस चालकों की पूरी गुंडागर्दी चलती है उनका कहना है कि इनके खिलाफ जब तक सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं होती हम धरने पर बैठे रहेंगे।
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों घायल रोडवेज कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में ले जाकर मेडिकल कराया और पुलिस ने लिखित शिकायत ले ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।