Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 19 जुलाई। फरीदाबाद में कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस सतर्क नजर आ रही है और इसी के चलते डीसीपी ट्रैफिक जयबीर राठी ने शुक्रवार को कांवड़ रुट का निरीक्षण किया और साथ ही कावड़ियों से भी बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। फरीदाबाद बायपास रोड के साथ कांवड़ियों के आने का रास्ता बनाया गया है जहां पर 28 नेक पुलिस की तरफ से लगाए गए हैं और हर नाके पर पांच पुलिसकर्मी 24 घंटे के लिए तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी कांवड़ियों को कोई मेडिकल सुरक्षा की आवश्यकता है या किसी अन्य तरह की कोई परेशानी है तो तुरंत 112 नंबर पर डायल कर सकते हैं।
साथ ही उन्होंने कावड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों से भी अपील की है कि वह किसी भी तरह का हथियार या बेसबॉल का डंडा हाथ में ना लें और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी यात्रा संपूर्ण करें।
वहीं, कांवड़ लेकर जा रहे श्रद्धालुओं से यातायात व्यवस्था को लेकर बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन की तरफ से सभी व्यवस्थाएं बहुत बढ़िया हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है।



