
आईएमए के इंस्टॉलेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गोयल
आईएमए की मांगों को जल्द पूरा करने का दिया भरोसा
डॉक्टरों से कहा, ‘परिचितों व मरीजों से करें भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील‘
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान पर किया पलटवार
बोले, ’भाजपा की जीत हार का फैसला जनता करेगी, अपने घर पर ध्यान दें’
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 23 फरवरी। फरीदाबाद के सेक्टर 12 में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के इंस्टॉलेशन कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इस मौके पर आईएमए के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। गोयल ने आईएमए की तारीफ करते हुए कहा कि आईएमए हमेशा समाज के लिए अग्रसर होकर काम करती है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं आईएमए फरीदाबाद के तमाम डॉक्टरों के साथ हर मुसीबत में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि आईएमए की कुछ मांगे हैं, जिसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। निकाय चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर अपने मरीजों और परिचितों से अपील करें कि वे भाजपा को वोट देकर विकास को गति दें।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के एक बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि निगम चुनाव में भाजपा की जीत होती है तो गरीब आदमी तबाह हो जाएगा के सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि उदय भान को कहो कि लोकतंत्र के अंदर जीत हार का फैसला जनता करती है, जिसके तहत चार महीने पहले हरियाणा में भाजपा को जिताने का फैसला जनता ने किया। वहीं, अब नगर निगम चुनाव में भी जनता अपना फैसला भाजपा को जितवाकर कर देगी। इसलिए उदयभान अपने घर पर ध्यान दें अपना संगठन बनाए, अपने नेताओं को कंट्रोल करें और अपनी नीति और नीयत को ठीक करें।
बाइटः विपुल गोयल, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा
फरीदाबाद से अजय वर्मा की रिपोर्ट